नसरुल्लागंज के ग्रामीण क्षेत्र बिजला में पवनपुत्र वेयरहाउस में रिश्वत लेकर किसानों की उपज तोली जा रही किसानों का आरोप है कि हम अपनी चने की ट्राली लेकर सुबह 12:00 बजे से बेर हाउस के सामने खड़े हैं जो रिश्वत देता है उसकी उपज तोली जाती है और हम रिश्वत नहीं दे रहे हैं तो हमें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हमारी ट्राली कैंसिल कर दी जाती है उनसे कहा जाता है कि आपकी उपज में मिट्टी एवं दूसरे अनाज मिले हुए हैं आपकी उपज नहीं तुलेगी जबकि किसानों का कहना है वेयर हाउस केअंदर घटिया से घटिया माल तुल चुका है वेयर हाउस के सर्वेयर ने रिश्वत ली है किसानों का आरोप है जब हमारी ऊपर साफ है तो हम रिश्वत क्यों दें किसानों ने चेतावनी दी है अगर हमारा माल नहीं तू लेगा तो हम नसरुल्लागंज तहसील प्रांगण में अपनी ऊपज ले जाकर एसडीएम के समक्ष हम अपनी पीड़ा रखेंगे