कलेक्टर द्वारा करडावद बड़ी की आगनवाड़ी में गेल के द्वारा सामग्री भेंट की गई-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 17 at 5.31.35 PM 2

 

गेल के अधिकारी भी उपस्थित रहे

झाबुआ , कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं गेल के अधिकारियों की उपस्थिति में ग्राम कयडावद बड़ी जनपद पंचायत क्षेत्र झाबुआ की आगंनवाड़ी में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की सामग्री गेल के अधिकारियों के द्वारा दी गई। जिसमें एलईडी टीवी 1 नग, अलमारी 1, सिलिंग फेन 2, एलईडी टूबलाईट 2, प्लास्टिक कुर्सी 30, राउंड टेबल 4, सीएलआर फूल मेट 4, 3 वे रोकर 1, एस आर स्लाईड 1, सीसो 1, प्लास्टिक टाई ब्लाॅक 1, हुला हुप रिंग 2, काउटिंग फ्रेम 1, रेबिट 1, चिलर्डन बोर्ड 1, कटआउट 1, हाइट चार्ट 1, ढोलक, झनझन, मंजीरा 1, कलर चोक और स्लेट 20, 2वें चित्रफलक बोर्ड 1, साम्रगी बच्चों को प्रदान की गई जिससे बच्चों ने बहुत हर्ष व्यक्त किया एवं कलेक्टर श्रीमती सिंह द्वारा गेल के अधिकारियों को धन्यवाद दिया।WhatsApp Image 2023 01 17 at 5.31.35 PM 1
इस दौरान गेल के महाप्रबंधक शाशंक सावरिकर जीएम, पी.के वर्मा डी.जी.एम. प्रेम रोहरा सीनियर मैनेजर एवं एचओडी (एचआर), कुलदीप मीणा सीनियर मैनेजर फाईनेंस, राहिंग डामोर, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती वर्षा डावर, पर्यवेक्षक श्रीमती ललिता नाहार आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment