समिति के कालातीत सदस्यो के विरूद्ध 100% वाद दायर करें-वसूनिया-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 07 16 at 12.43.12 PM

 

जोबट मे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.एस. वसूनीया द्धारा जिला अलीराजपुर के समस्त समितियों के प्रबंधक व पर्यवेक्षको की जोबट मे बैठक ली जाकर स्पष्ट निर्देश दिऐ कि समिति से सदस्य स्तर कालातीत सदस्यों माह जुलाई मे वसूली कर ली जावे या 100%धारा 84 मे वाद दायर की कार्य वाही की जावे।
भू अभिलेख पोर्टल पर सभी नवीन ऋणी सदस्यों की इंटरी की जावे, क्रिस योजना के तहत बडे बकायादारो की वसूली मे तहसीलदार का सहयोग लिया जावे । खरीफ ऋण वितरण बढाया जावे, नगद के साथ वस्तु ऋण भी वितरण करें। समितियों के समस्त रेकॉर्ड अपडेट रखें, केसीसी जारी करते समय समस्त आवश्यक दस्तावेज लिये जावे। समितियों को आनलाईन किया जाने हेतु 64 कालम मे जानकारी तैयार की जावे।
समस्त ऋणी किसानों का फसल बीमा 25-07-2022 तक करें व पोर्टल पर दर्ज करे, अंतिम तिथि का इंतजार नहीं करे। शासन के दिशानिर्देश अनुसार पशूपालन व मत्स्य पालन के प्राप्त आवेदनों मे केसीसी जारी कर ऋण वितरण किये जावे। कामन service सेंटर पर 100 Transaction होना अनिवार्य है ।
खाद का भंडारण का तत्काल एकनालेज करवाऐ। pos मशीन से ही खाद वितरण करें। बैठक मे एजेंडा अनुसार समीक्षा कर निर्देश दिऐ गए।
सभी समिति के कर्मचारियों को अमानत के लक्ष्य भी दिऐ गये।
लक्ष्य पूर्ति नहीं होती है तो सेवा नियम अनुसार दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी।
कृभको की ओर से सामूहिक परिचर्चा भी हुई।
बैठक मे बैंक एच.ए.के. पांडे फिल्ड प्रभारी, राजेश राठौड़ नोडल अधिकारी, कृभको प्रतिनिधि एस.पाल, ईफको के बिरला , एस.सी.वाघे, जे.एस. सोलंकी शाखा प्रबंधक, महीपाल राणावत पर्यवेक्षक, तथा जिले के सभी समिति प्रबंधक व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे ।

Share This Article
Leave a Comment