तहसील क्षेत्र के रखौधा पहाड़ के निमहा गांव मे, लेट्राइड का अवैध उत्खनन कर रही जेसीबी मशीन एवं, डंफर मे गुस्साए ग्रामीणों ने की तोड़फोड. एवं जिम्मेदार अधिकारियों को दी सूचना. देर रात्रि की घटना कुछ मशीन एवं डंफर लेकर हुए रफूचक्कर. कुछ मौके मे अभी भी खडे. अभी तक नही पहुंचे जिम्मेदार अधिकारी. ग्रामीणों मे आक्रोश व्याप्त .है क्या यहां के एसडीएम और तहसीलदार को जानकारी नहीं है, की जानकर भी अंजान बने हैं?
कोटर में हो रहा है दिनदहाड़े अवैध उत्खनन-आंचलिक ख़बरें- मनीष गर्ग
