15 रुपये का भुट्टा केंद्रीय मंत्री को महंगा क्यों लगा-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
1 Min Read

मध्यप्रदेश के मंडला से भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते,एक भुट्टे का 15 रुपये रेट सुनकर बोले- “अरे इतना इतना महंगा, तुम कुछ कम नहीं करोगे” ये तो फ्री में मिलता है, वीडियो वायरल होने के बाद, विपक्ष ने साधा सरकार पर निशाना कहा, 1000 रुपए गैस सिलेंडर, 100 रुपये लीटर पेट्रोल और, खाने पीने की वस्तु पर GST लेने वाली सरकार के मंत्री,को 15 रुपये भुट्टा महंगा लग रहा है। बीते 4 सालों में माननीय सांसदों को ट्रेन सफ़र में 35 करोड़ से ज़्यादा की सब्सिडी मिली। आगे भी मिलती रहेगी। मगर बुजुर्ग नागरिकों को मिल रही छूट के नाम पर सरकार की कमर लचक गई। बोझ पड़ा। बंद कर दी।

Share This Article
Leave a Comment