झाबुआ, 19 जुलाई, 2022। आज दिनांक 19.जुलाई 2022 को कलेक्टर सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन कलेक्टर सभाकक्ष में किया गया। बैठक में बेटी बचाओं – बेटी पढाओ एवं किशोर सशक्तिकरण एवं बाल विवाह रोकथाम कार्यक्रम अन्तर्गत विभागों के द्वारा किये जाने वाले कार्यो का मूल्याकंन एवं आगामी माह में कार्ययोजना पर मार्गदर्शन दिया गया । जिले के दहेज-प्रथा व बाल विवाह व बालिकाओं से जुडे मुद्दो पर सकारात्मक दिशा में कार्य के लिए धार्मिक संगठन, धर्म गुरू, जनप्रतिनिधि व पत्रकारों के माध्यम से जन अभियान बनाया जाएगा । कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि जल्द ही बालिकाओं से संवाद हेतु कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसमें बालिकाओं से रूबरू होकर उनके मुद्दे पर चर्चा की जाएगी साथ ही 20 गावों में पायलेट प्रोजेक्ट शुरू करेंगे, ड्राप आउट बालिका हेतु कोशल विकास100 बालिका को प्रशिक्षित किया जाएगा, उन्होंने एक गांव का चयन कर वहां सभी नाम पट्टी बालिकाओं के नाम की लगाने हेतु निर्देशित किया गया । बैठक में बताया गया कि पीएम-सीएम आवास योजना अंतर्गत भवन पर परिवार की बालिका सदस्य का नाम लिखा जाय ,सशक्त वाहनी का प्रशिक्षण, बालिकाओ हेतु पिंक लाइसेंस, जिले के 6 कन्याशाला स्कूलों में कैमरे (सीसीटीवी) लगवाया जायेगा, प्रोत्साहन हेतु अध्यनरत बालिकाओ को शासकीय विभागों व अधिकारियों से भ्रमण व संवाद कराया जायेगा एवं 12000 हजार जमीनी स्तर के कार्यकर्ता, कर्मचारी व अधिकारीयों को 48 जिला रिर्सोस ग्रुप के माध्यम से जिले में बढती बाल श्रम, शाला त्यागी किशोरी बालिकाओं, पॉक्सों एक्ट, मानसिक स्वास्थ्य, बाल विवाह, गुमशुदा बालिकाएं आदि प्रमुख मुदो पर प्रशिक्षित किये जाने हेतु चर्चा की गई आगामी समय में स्कूलों में प्राथमिक, हाई स्कूल, हाईयर सेकेण्डरी स्कूल में पढने वाली बालिकाओं, म.प्र. शासन व युनिसेफ भोपाल द्वारा निर्मित तरूणिया टूल किट के माध्यम से प्रसार-प्रचार सामाग्री का उपयोग करते हुए सामुदायक को जागरूक किया जायेगा। डी-एमआईएस में विभागों द्वारा किये गये कार्यो की जाकनारी आंकड़ों में सग्रहित की जायेगी। ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स समिति की प्रत्येक तिमाही में मुल्याकन अनुविभागीय के मार्गदर्शन में किये जाने हेतु निर्देशित किया गया व आगामी कार्यक्रम करने के लिये कलेक्टर द्वारा सहमती एवं मार्गदर्शन दिया गया । उक्त बैठक मंध जिला टास्क फोर्स के 13 विभाग प्रमुख के कार्यकारणी सदस्य एवं ममता युनिसेफ भोपाल के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।
उक्त बैठक का संचालन महिला बाल विकास विभाग के प्रभारी अधिकारी राधुसिंह बघेल, सहायक संचालक अजय सिंह चौहान एवं बालुसिंह सस्तिया एवं बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना प्रभारी सहायक संचालक श्रीमती वर्षा चौहान द्वारा बैठक का उद्देश्य एवं रूपरेखा प्रस्तुत की गई है। उक्त बैठक के दौरान विभाग के सहायक संचालक व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
महिला एवं बाल विकास विभाग की बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-राजेन्द्र राठौर
Leave a Comment
Leave a Comment