अधिकारियों के सद्बुद्धि के लिए टावर लाइन से प्रभावित किसानो का सुंदरकांड-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 17 at 1.23.09 PM

उचेहरा। अतरवेदिया पिथौराबाद गांव में पावरग्रिड कंपनी से मुआवजे की मांग को लेकर 5 किसान 15 नवंबर से चालू हाईटेंशन लाइन के टावर पर मचान बनाकर जान जोखिम में डालकर चढ़े हुए हैं । वहीं टावर में चढ़े किसानो के परिजन व क्षेत्र के प्रभावित किसानो ने रणनीति बनाकर रामनाथ कोल के खेत में लगे ह्वाटेंशन टावर के नीचे पावर ग्रिड के अधिकारियों और शासन प्रशासन के सद्बुद्धि हेतु सुंदरपाठ करना चालू कर दिया है इसके उपरांत भंडारे का भी आयोजन किया है। किसानों का कहना है कि उनकी उपेक्षा की जा रही है ।वो दशकों से मुआवजे की मांग पर अड़े हैं, लेकिन इनकी समस्या का समाधान आज तक नहीं हो पाया।

Share This Article
Leave a Comment