नसरूल्लागंज के युवा चिकित्सक ने इंडोनेशिया में कैंसर पर दिया व्याख्यान-आंचलिक ख़बरें-घनश्याम शर्मा

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 28 at 1.01.34 PM

नसरुल्लागंज— इंडोनेशिया में20 से 29 मई तक आयोजित लीवर एवं पेट रोग से संबंधित कांफ्रेंस में सीहोर जिले के छोटे से शहर नसरूललागंज के युवा चिकित्सक डा अजय दरबार ने शुक्रवार को जकार्ता में आयोजित 1200 चिकित्सकों की कांफ्रेंस में हिस्सा लिया।और कैंसर की रिसर्च व जटिलताओं पर व्याख्यान दिया। इसमें 9 देशों के चिकित्सकों ने विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिया।
डा अजय दरबार एवट हेल्थ केयर प्रा लिमिटेड मुंबई में पिछले एक दशक से कैंसर जैसे जटिल रोगों की जल्दी पहचान और ईलाज के लिए रिसर्च करते है और इस कार्य को समाज और लोगों की मदद के लिए प्रेरित करते हैं।
डा अजय कोलार नहर विभाग में लिपिक के पद से सेवानिवृत्त हुए एस पी दरबार के सुपुत्र है।इनकी प्रारंभिक शिक्षा शास्त्री स्कूलएवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नसरुल्लागंज-में ही हुई।

Share This Article
Leave a Comment