राज्य स्तरीय कार्यषाला 21 अप्रैल के प्रतिवेदन के आधार पर
कलेक्टर मिश्रा की अभिनव पहल ‘‘अ‘‘ से अक्षर अभियान की राज्य शासन के द्वारा सराहना की गई
झाबुआ मॉडल को पूरे प्रदेष में लागू करने के निर्देश शासन के द्वारा
झाबुआ, 28 अपै्रल 2022। दिनांक 21 अप्रैल, 2022 को राज्य स्तरीय कार्यषाला में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के व्यवस्थित संचालन के संबंध में दिये गये निर्देषों के अनुसार जिले में साक्षरता दर बढाने के लिये समस्त शहरीय एवं ग्रामीण क्षैत्रों में 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वयस्क, जो औपचारिक षिक्षा प्राप्त नहीं कर पाये एवं औपचारिक षिक्षा प्राप्त करने की उम्र पार कर चुके है, उनकी निरक्षरता उन्मूलन के लिए अप्रैल से नव भारत साक्षरता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिलेवार कार्य योजना तैयार कर कार्यक्रम की समीक्षा की गई। झाबुआ जिले से प्रभारी प्रौढ षिक्षा अधिकारी जगदीष सिसोदिया ने जिले में चलाये जा रहे अ से अक्षर अभियान गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण किया।
कलेक्टर सोमेष मिश्रा के मार्ग दर्षन में झाबुआ जिले में प्रारम्भ किये गये अ से अक्षर अभियान की समीक्षा संचालक धनराजू एस. द्वारा की गई झाबुआ जिले के प्रस्तुतीकरण के आधार पर झाबुआ मॉडल को पूरे प्रदेष में लागू करने के निम्नानुसार निर्देष दिये गये कि पूरे प्रदेष में 26 मार्च को आयोजित परीक्षा में सबसे अधिक नव साक्षर परीक्षा में सम्मिलित हुए झाबुआ जिला पूरे प्रदेष में प्रथम स्थान पर है। प्रत्येक सामाजिक चेतना केन्द्र में झाबुआ जिले में, विकसित की गई पठन-पाठन सामग्री (आखर पेटी) की तरह सामग्री अनिवार्य रूप से रखी जाए। इच वन-टीच वन के आधार पर हायर सेकेण्ड्री स्कूल एवं महा विघालयों में अध्यनरत छात्रों के माध्यम से मेरा परिवार साक्षर परिवार अभियान के रूप में चलाया जाए। समस्त एनजीओ, अषासकीय विधालयों एवं महा विघालयों को एक-एक ग्राम पंचायत/ग्राम को पूर्ण साक्षर करने की जिम्मेदारी दी जाए तथा मेरा ग्राम पूर्ण साक्षर अभियान के रूप में चलाया जाकर जिले के समस्त ग्रामों को पूर्ण साक्षर किया जाए। प्रौढ षिक्षा एप्प में जिले के समस्त अक्षर साथियों एवं षिक्षार्थीयों का पंजीयन किया जाना सुनिष्चत किया जाए। संचालक महोदय के द्वारा निर्देषित किया गया कि झाबुआ जिले में चलाये जा रही साक्षरता कार्यक्रम की तर्ज पर सभी जिले यह सुनिष्चत करे कि अभियान जन अभियान के रूप में संचालित किया जाए। प्रत्येक बीईओ, बीआरसी, बीएसी, साक्षरता समन्वयक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री के षिक्षको का एक दिवसीय प्रषिक्षण किया जावे।
चर्चा के बिन्दु
षिक्षा में मूल्य एवं समाज में समग्र विकास की अवधारणा। षिक्षित व्यक्ति की समाज में भूमिका। समाज के प्रति षिक्षक की जिम्मेदारी और भागीदारी विषय पर विस्तृत चर्चा । प्रौढ षिक्षा मनोविज्ञान एवं प्रौढो के सीखने के तरीकों पर विस्तृत चर्चा। टी.एल.बैठक एवं विभागीय बैठको में साक्षरता कार्यक्रम के संबंध में प्राथमिकता के आधार पर गंभीरता से चर्चा की जाए। समस्त प्रौढ षिक्षा अधिकारी यह सुनिष्चित करे कि विभागो से समन्वय बनाकर साक्षरता कार्यक्रम के संबंध में जिले में चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी प्रत्येक विभाग को अवगत करावे तथा जिले में सम्पूर्ण साक्षरता का वातावरण बनाने में सभी का सहयोग लेना सुनिष्चित करें। साक्षरता कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक कार्य करने वाले अक्षर साथियों तथा संस्था को जिला स्तर एवं विकास खण्ड स्तर पर सम्मानित किया जाना सुनिष्चित करे। समस्त एनजीओ, एन.आर.एल.एम.,जन अभियान परिषद, नेहरू युवा केन्द्र, आनन्द विभाग के कार्यकर्ताओं एवं महा विद्यालयों के प्राध्यापको की एक दिवसीय कार्यषाला रखी गई।

