आंचलिक समाचार समय-समय पर भ्रष्ट अधिकारियों की पोल सीएम हाउस से लेकर मध्यप्रदेश के कलेक्टर कमिश्नर तक अपनी बात पहुंचाता है यह खबर भी उसने प्रमुखता से उठाई जिसका असर हुआ भ्रष्ट पटवारी के खिलाफ जांच होगी
सतना – त्योंधरा भ्रष्ट पटवारी आरती पटेल को क्षेत्र के नायब तहसीलदार अरुण यादव के प्रतिवेदन पर एसडीएम सुधीर बेचने ऑफिस अटैच कर दिया है तथा आज त्योधरा के किसानों द्वारा दिए गए ज्ञापन पर पटवारी की जांच होगी बताया जाता है कि यह पटवारी क्षेत्र में भ्रष्टाचार वह अन्याय की पर्याय बन गई थी ग्राम वासियों में इस निर्णय से हर्ष की लहर है ग्राम वासियों का कहना है अभी एक और भ्रष्ट पटवारी पाल में मौजूद है उसे भी उसकी औकात दिखाई जाएगी