नगर नसरुल्लागंज में रंग पंचमी के त्यौहार को लेकर, नगर में रंग गुलाल लगाकर रंग पंचमी का त्योहार, बड़े धूमधाम से मनाया, जिसमें छोटे छोटे बच्चे द्वारा छोटी छोटी टोली बनाकर, ढोल बाजे पर नृत्य किया गया. यही सिलसिला ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिन भर, एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते नजर आए, 2 वर्ष से कोविड19 के चलते त्योहारों का मजा फीका पड़ गया था, नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों में बहुत ही हरसोला का माहौल था.