1130किलोग्राम महुआ लाहन जब्त
आबकारी एक्ट में 5न्यायालयीन प्रकरण दर्ज
जिला कटनी – अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन ,विक्रय ,निर्माण और रोकथाम हेतु चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान के तहत आबकारी वृत्त बडवारा में सुड्डी, निगहरा, बहिरहाटा, बगैहा, पथरहटा में परमानन्द कोरचे सहायक जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।जिसमें आबकारी की टीम बी द्वारा की गई कार्यवाही में कुल जप्ती 1130 किलोग्राम महुआ लाहन, एवं 6 लीटर अवैध हाथ भट्ठी मदिरा के कुल 5 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च के पंजीबद्ध किये गये। मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर नष्ट किया गया। जप्त किये गये लहान तथा मदिरा की अनुमानित राशि लगभग 57 हजार रूपये है।
उपरोक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक मोना दुबे, केशव प्रसाद उइके आबकारी आरक्षक कैलास नाथ नामदेव, राजेश गोटिया एवं वीणा ब्रम्हवंशी, सम्मिलित रहे। इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।