शासकीय महाविद्यालय बरही में यातायात के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक कर दिलाई गई शपथ-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 10 at 1.53.57 PM

 

जिला कटनी -शासकीय महाविद्यालय बरही में प्राचार्य डॉ. आर. के. वर्मा के मार्गदर्शन, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरविंद सिंह के नेतृत्व में यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत रा. से. यो. कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरविन्द सिंह ने यातायात से संबंधित नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रति वर्ष लाखों लोग यातायात के दौरान छोटी सी लापरवाही की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं के कारण मारे जाते हैं, या फिर किसी प्रकार से विकलांग हो जाते है। जिससे कई बच्चे अनाथ, परिवार को आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। अतः सभी नागरिकों को यातायात के दौरान सड़क सुरक्षा नियमों का पालन स्वयं करने के साथ अन्य लोगो को भी प्रेरित करना चाहिए।WhatsApp Image 2022 12 10 at 1.53.58 PM

कार्यक्रम के अगले चरण में प्राचार्य डॉ आर के वर्मा द्वारा उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ के सदस्यो को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। साथ ही कहा कि यदि हम सभी सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें तो निश्चित ही यातायात के समय होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आयेंगी,।
कार्यक्रम अधिकारी 2 व 3 प्रियंका तोमर, डॉ रश्मि त्रिपाठी, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. आर. के. त्रिपाठी, डॉ. एस. एस. धुर्वे, डॉ. आर. जी. सिंह, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. के. के. विश्वकर्मा, डॉ. राकेश दुबे, डॉ मंजुलता साहू, डॉ. नीलम चतुर्वेदी, डॉ. के. के. निगम, डॉ. शिवानी बर्मन, मनीष मिश्रा, अनीता सिंह, पुष्पेंद्र तिवारी, रूपा शर्मा, पवन दुबे, अनुराग सोनी, मनोज कुमार चौधरी, संतोषी तिवारी, विपेंद्र चतुर्वेदी, कैश अंसारी, राजेंद्र साकेत, रावेंद्र साकेत, मिनी तुमराली, चंद्रभान विश्वकर्मा, आशीष तिवारी, महिमा तिवारी, अजय सेन, सतीश विश्वकर्मा, रवि साहू तथा स्टॉफ के अन्य सदस्य एवं रा. से. यो. स्वयंसेवक विक्रम जायसवाल, आशीष साहू, सर्वेश्वर पांडे, अतुल, शुभम, धर्मेंद्र, शिवम, वर्षा, जितेंद्र, पूजा, दीपांजली, सपना, लक्ष्मी, रश्मी, दीप्ति, शिवलाल, संतोष, निगम, अनुज, ललन, सोनम, सानिया, पूर्णिमा, राहुल, रागिनी, शैलकुमारी, राधा, अभिषेक, रामकृपाल शिवम, रामभजन, रंजीत, पूजा, सपना, सरस्वती, रंजीत, मंदाकिनी, द्रोपती, निधि, संगीता, सपना, सुलेखा, पुष्पा, महिमा, रूक्मणी, नीलम, शीतल, उपासना आदि उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment