राज्य के 21 प्रतिशत आबादी के जनजाति वर्ग के लोगों को मिली सौगात-आंचलिक खबरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 23 at 10.09.04 AM

 

प्रदेश के 21 प्रतिशत आबादी के जनजाति वर्ग के लोगों को अनेकों सौगात दी गृहमंत्री अमित शाह भोपाल में वन ग्राम समितियों के विशाल सम्मेलन में लाखों लोगों की उपस्थिति में देश के दूसरे लौह पुरुष श्री अमित शाह जी देश के अनुसूचित जनजाति के लोगों को कई बड़ी सौगातें देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार इन सबका जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार बहुत अच्छा कार्य कर रही है। अंग्रेजों ने जंगलों का अधिकार अपने पास रखा था अब मोदी जी की सरकार में अब जंगलों के मालिक वन ग्राम के लोग होंगे वनोपज में पूरा अधिकार इन्हीं का होगा सागौन जैसी महत्वपूर्ण लकड़ी की कटाई से जो आमदनी आएगी उसका 20% हिस्सा इन्हीं वन ग्रामो को मिलेगा।
श्री शाह जी ने कहा कि आज मुझे बेहद खुशी हो रही है जब मैं प्रदेश कि 800 से ज्यादा वन ग्रामों का राजस्व ग्राम में परिवर्तन करने का अधिकार दे रहा हूं 125 करोड़ से अधिक तेंदूपत्ता संग्राहको को आज लाभांश देते समय मुझे अतिप्रसन्ता हो रही है देश के अन्य राज्यों की तुलना में जनजाति वर्ग के बड़ी संख्या में लोग निवास करते हैं और उनके जीवन स्तर में भाजपा की सरकार कई महत्वपूर्ण ऐसे कार्य किए हैं जो उल्लेखनीय हैं 2014 में जब देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हुए तब उन्होंने कहा था कि यह हमारी सरकार गरीबों की, जनजाति वर्गों की, तथा दलितों एवं पिछड़ों की सरकार होगी और अब उसका उत्थान दिखाई देने लगा है शिवराज सिंह चौहान ने एक बीमारू राज्य को विकसित राज्य बनाया है उसके लिए उनको एवं उनकी पूरी टीम को साधुवाद देता हूं।
सांसद श्री गणेश सिंह आगे कहा कि आज का कार्यक्रम सचमुच मध्यप्रदेश के इतिहास में ऐतिहासिक कार्यक्रम था और मध्य प्रदेश में गरीबों के कल्याण के लिए जो योजनाएं केंद्र एवं राज्य सरकार चला रही है उसका लाभ शत-शत मिले ऐसा इस कार्यक्रम के माध्यम से एक बड़ा संदेश गया है। सांसद श्री सिंह ने यह भी कहा है कि कल प्रशासनिक अकादमी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के उपस्थित सभी वरिष्ठ अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा है कि सभी लोग अपनी भूल शिकवा को बंद करें और राज्य के विकास में जो जिम्मेवारी जनता के विकास की है उतनी ही जवाबदारी अधिकारी एवं कर्मचारियों की है दोनों को मिलकर और बेहतर परिणाम देना है। आज के सफल कार्यक्रम के लिए मैं मुख्यमंत्री जी और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं और माननीय गृह मंत्री जी के प्रभावी उद्बोधन के लिए आभार व्यक्त करता हूं।

Share This Article
Leave a Comment