जिले की प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान पर पोषण शक्ति निर्माण अंतर्गत साबूत मूंग वितरण कार्यक्रम दिनांक 24 अप्रेल को आयोजित होगा
झाबुआ 22 अप्रैल 2022। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के आदेश दिनांक 21 अप्रेल 2022 में मध्यप्रदेश शासन खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देश दिनांक 10 अप्रेल जिसमें जिले की प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान पर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अंतर्गत साबूत मूंग वितरण कार्यक्रम 24 अप्रेल को आयोजित किया जाना है। जिसमें पात्र छात्रों को समारोह पूर्वक साबूत मूंग का वितरण किया जावेगा। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु मॉनिटरिंग एवं छात्रों से सम्पर्क कर योजना का फीडबेक प्राप्त करने हेतु 25 जिला अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यह समस्त अधिकारी आवंटीत उचित मूल्य की दुकानों का नियमित भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे एवं कार्यक्रम सम्पन्न होने तक नियमित रूप से मॉनिटरिंग करेंगे। साथ ही पालन प्रतिवेदन स्टेनों टु कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे।
इस संबंध में कलेक्टर के द्वारा संबंधित जिला अधिकारियों की बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित कर निर्देश दिए गए थे। जिला पंचायत से एमडीएम प्रभारी श्रीमती दिपीका रावत एवं सहायक एमडीएम प्रभारी रमेश भूरिया, पेटलावद के बीआरसी द्वारा वेयर हाउस पेटलावद के गोडाउन में प्राप्त मूंग का सत्यापन भी कर लिया गया है।