बंद आंगनबाड़ी में पांच लाख की राशि खर्च कर दी भ्रष्टाचारी-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 24 at 6.11.35 PM 1

 

चित्रकूट।जिला के कर्वी विकासखंड अधिकारी की छत्रछाया में ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार का अनोखा खेल खेला जा रहा है । एक तरफ जहां भ्रष्टाचारियों के द्वारा 14 वी व 15 वी राशि का जमकर दुरुपयोग कर फर्जीवाड़ा मरम्मत कार्य अंधकार दिखाकर ग्राम पंचायत की राशि लूटी जा रही है तो दूसरी तरफ भ्रष्टाचारियों के दिन रात हौसले दिन रात चार गुना बुलंद हो रहे हैं। और यही वजह है कि कर्वी विकासखंड के ग्राम पंचायतों में जमकर भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है शिकायत करने के बाद भी शिकायतकर्ता अधिकारी के द्वारा जनसुनवाई पोर्टल को मजाक बनाकर अपने मन मुताबिक बिना जांच किए हुए रिपोर्ट लगाई जा रही है । जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सपने हैं कि घर बैठे लोग अपनी शिकायतों को सीएम पोर्टल व सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से कर सके और वास्तविक जांच कर शिकायतों का निराकरण किया जाए लेकिन यह सिर्फ मुख्यमंत्री के सपने मुख्यमंत्री तक ही सीमित रह गए हैं जनसुनवाई पोर्टल खुलेआम मजाक बन रहा है और अधिकारी कार्यालय में सोकर ही जनसुनवाई पोर्टल पर रिपोर्ट लगाकर लोगों के भरोसा के साथ खिलवाड़ कर रहे है। WhatsApp Image 2022 04 24 at 6.11.35 PMयदि ग्राम पंचायतों में कराए गए कार्यों की वास्तविक रुप से जांच की जाए तो लाखों रुपए का गबन ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव के ऊपर निकलेगा और वे दिन ज्यादा दूर नहीं होंगे जब ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव सलाखों के पीछे ना हो । लेकिन जांच करें तो करेगा कौन क्योंकि यह भ्रष्टाचार का खेल खंड विकास अधिकारी व जिले के उच्च अधिकारियों की छत्रछाया में खेला जा रहा है और ग्राम पंचायत में लाखों रुपए की राशि सचिव व ग्राम प्रधान के द्वारा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाई जा रही है । आपको बता दूं कि ग्राम पंचायत अकबरपुर (ब) में भ्रष्टाचारियों ने बंद आंगनवाडी पर पांच लाख की राशि खर्च कर डाली है। जबकि आज भी आंगनवाड़ी अपनी दुर्दशा के आंसू बहा रहा है। आंगनबाड़ी में किसी तरह का कोई कार्य नहीं किया गया आंगनबाड़ी की फर्स टूटी बिखरी हुई पड़ी हुई है। लेकिन भ्रष्टाचारियों ने बंद आंगनबाड़ी पर भी पांच लाख रुपये की राशि खर्च कर डाली है । वहीं अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री के द्वारा दिए गए निर्देशों का जिले के उच्च अधिकारी कितना पालन करते हैं और भ्रष्टाचारियों पर कब कार्यवाही होती है।

 

Share This Article
Leave a Comment