हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर श्री वाडी हनुमान मंदिर पुनः तैयार-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 15 at 6.56.48 PM

 

हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर श्री वाडी हनुमान मंदिर पुनः तैयार है अपने आराध्य के प्रकटोत्सव के लिए । दिनांक 16 अप्रैल 2022, शनिवार को प्रातः 6:00 बजे आरती होगी और संध्या आरती के साथ ही महा प्रसादी फरियाली खिचड़ी व गुरुजी की ठंडाई का आयोजन होगा । साथ ही विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत मारुति रामायण मंडल राणापुर, जोबट, अलीराजपुर के साथियों द्वारा संगीतमय सुंदरकांड की प्रस्तुति होगी आप सभी सपरिवार सादर आमंत्रित हैं अवश्य पधारें।WhatsApp Image 2022 04 15 at 6.56.31 PM

श्री वाडी हनुमान मंदिर समिति झाबुआ।

Share This Article
Leave a Comment