अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मेघनगर विकासखंड के ग्राम मदरानी जनजाति छात्रावास में समिति बनाई-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 09 27 at 12.33.09 PM

 

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मेघनगर विकासखंड के ग्राम मदरानी जनजाति छात्रावास में समिति बनाई जिसमें विद्यार्थी परिषद जिला सह संयोजक निलेश गणावा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद केवल छात्रों की नहीं बल्कि समाज में भी कार्य करती है कुछ समय पहले विद्यार्थी परिषद ने वृक्षारोपण के माध्यम से देश देशभर में पौधारोपण अभियान चलाया था एवं समय-समय पर विद्यार्थी परिषद छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आवाज उठाती है, हाल ही में विद्यार्थी परिषद ने पीजी कॉलेज पढ़ रहे विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप के लिए आवाज उठाई थी 4 दिन के अंदर विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप विद्यार्थी परिषद के माध्यम से सभी विद्यार्थियों के अकाउंट में आ गए ऐसे कई विद्यार्थी परिषद के उदाहरण हैWhatsApp Image 2022 09 27 at 12.33.10 PM

छात्रावास संयोजक दिनेश अमलियार को बनाया गया एवं सहसंयोजक बल सिंह वसुनिया, छात्रावास प्रमुख अजय गुंडिया, सह प्रमुख नवल सिंह गुड़िया , एवं राजेश भूरिया, अंकेश मचार, प्रवीण मुनिया, दिलीप, संजय, आशीष, नवल सिंह भूरिया, इलियास, विजय, सुरेश ,पंकज नरेश, प्रेम, निलेश ,सुनील, आदि सदस्य

Share This Article
Leave a Comment