संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत मृतक के परिजनों ने लगाया सड़क पर तीन घंटे जाम पुलिस बल तैनात-आंचलिक ख़बरें-सुनील कुमार

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 22 at 8.46.36 PM

 

आंवला तहसील के थाना सिरौली और अलीगंज मार्ग पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ की मौत हो गई। परिजनों ने कुछ लोगों पर धमकाने का आरोप लगाते हुए शव को रोड़ पर रखकर जाम लगा दिया। सीओ व एसडीएम के मौके पर पहुंचने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया गया तब तीन घंटे बाद जाम खुलवाया गया।
थाना सिरौली के गांव पिपरिया उपराला के गुलामनबी ने तीन साल पहले रुखाड़ा गांव के बुद्धि से कुछ रुपए लेकर सवा बीघा जमीन का एग्रीमेंट करवा दिया था। आरोप है धोखे से बुद्धि ने तीन बीघा जमीन का बैनामा करवा लिया। इसके बाद बुद्धि ने वह जमीन रुखाड़ा के पप्पू प्रधान को बेच दी । आरोप है कि कई बार पप्पू प्रधान ने खेत खाली न करने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके अलावा पप्पू के उनके चारो भाई खेत पर आकर खेत खाली करने को कहा। ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी। दो दिन पहले भी उक्त लोगों ने पिताजी को धमकाया था। आरोप है कि मंगलवार को भी जब उसके पिता गुलामनबी 55 मंगलवार दोपहर में खेत पर थे तब भी खेत खाली करने को उनको खूब धमकाया गया जिससे उनको खेत पर ही हार्ट अटैक हो गया और मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मृतक के परिजन खेत पर पहुंच गए। परिजनों ने शव चारपाई पर रखकर सिरौली अलीगंज मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर एसडीएम व सीओ ने परिजनों को समझाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब तीन घंटे बाद जाम खोला गया।

Share This Article
Leave a Comment