विदिशा पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा-आंचलिक ख़बरें-भैयालाल धाकड़

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 59

 

भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज कटारे के शोरूम पर पहुंचे

वरिष्ठ समाजसेवी मोहन अग्रवाल के निधन पर परिजनों के बीच पहुंचकर जताया शोक

स्टेशन क्षेत्र में अपने परिजन के घर भी पहुंचे मिश्रा

लोकेशन :: विदिशा

 

प्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा विदिशा पहुंचे. उनका काफिला विदिशा में प्रवेश करने के साथ, उत्कृष्ट विद्यालय के सामने स्थित, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज कटारे के शोरूम पर पहुंचे. जहां उन्होंने कुछ देर विश्राम कर, भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उसके बाद गर्ल्स स्कूल के सामने स्थित, वरिष्ठ समाजसेवी मोहन अग्रवाल के निधन के बाद उनके परिजनों से मुलाकात कर, उन्हें सांत्वना देते हुए, मोहन अग्रवाल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इसके बाद वे स्टेशन क्षेत्र में स्थित उनके परिजन के निवास पर भी पहुंचे. यहां से विदिशा रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन से, ग्वालियर की ओर रवाना हुए. इस दौरान भाजपा के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता और पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे. पत्रकारों से बात करते हुए, उन्होंने सिरोंज विधायक द्वारा रात में गश्त पर निकलने, और पुलिस पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाने के सवाल पर कहा कि, माननीय विधायक यदि बाहर निकल कर, व्यवस्थाएं संभाल रहे हैं, यह उनके तारीफ के काबिल है. यदि उन्होंने रिश्वत के आरोप लगाए हैं, तो इस विषय पर गंभीरता से विचार कर जांच की जाएगी.

Share This Article
Leave a Comment