चित्र संख्या 01 से 04 तक तथा फोटो कैपशन
बहराइच 14 अगस्त। माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के मुख्य न्यायाधिपति श्री राजेश विन्दल के निर्देशन में न्यायिक प्रशिक्षण व अनुसंधान, लखनऊ के तत्वावधान में विकास भवन सभागार में पुर्नस्थापनात्मक न्याय: पीडित व गवाहों के सम्बन्ध में (रेेस्टोरेटिव जस्टिस एण्ड एड्रेसिंग विक्टिम्स एण्ड विटनेसेस) विषयक न्यायिक अधिकारियों का क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित हुया। क्षेत्रीय सम्मेलन में जनपद न्यायाधीश बहराइच उत्कर्ष चतुर्वेदी, बलरामपुर के जनपद न्यायाधीश लल्लू सिंह तथा श्रावस्ती के जनपद न्यायाधीश गौरव कुमार श्रीवास्तव तथा न्यायिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, उ.प्र. लखनऊ के अपर निदेशक डॉ. हुमायूॅ रशीद खान मौजूद रहे। क्षेत्रीय सम्मेलन में जनपद बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती के न्यायिक अधिकारीगण द्वारा प्रतिभाग लिया गया एवं ‘‘रेस्टोरेटिव जस्टिस एण्ड एड्रेसिंग विक्टिम्स एण्ड विटनेसेस’’ पर चर्चा की गई।
प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बहराइच/नोडल अधिकारी राम प्रकाश पाण्डेय की देख-रेख में क्षेत्रीय सम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। अपर जिला/सत्र न्यायाधीश, बहराइच सुरजन सिंह द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।