करीब1महीने से दर्ज मुकदमा अभी तक लड़की नहीं हुई बरामद-आंचलिक ख़बरें- सुधीर अवस्थी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 27 at 1.31.12 PM

 

हरदोई बेहटा गोकुल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मवैया निवासी नन्हे लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 1 महीने पहले गांव का ही संदीप दर्री नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। थाने पर सूचना दी थी पुलिस ने धारा 366 मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। लेकिन 1 माह बीत जाने के बाद भी लड़की को बरामद नहीं किया गया। बाकी आरोपी वह पुलिस उल्टा धमकी देती हैं। पुलिस कहती है कि जानकारी दो लड़की लड़का कहां है तो मैं उसे पकड़ कर लाऊँ।अब पीड़ित कहां से जानकारी लाएगा तब पुलिस को बताएगा । पुलिस दरवाजे पर जाकर उल्टा पीड़ित को ही डराते धमकाते हैं पुलिस व दबंगों से तंग आकर पीड़ित नन्हे ने पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री तथा महिला आयोग से न्याय के लिए गुहार लगाई है। पीड़ित न्याय के लिए दरदर भटक रहा है।

Share This Article
Leave a Comment