छः बच्चे के पिता की संदिग्ध परिस्थितियो मे मौत-आंचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

News Desk
3 Min Read
maxresdefault 75

छः बच्चे के पिता की संदिग्ध परिस्थितियो मे मौत, नदी के उथले पानी में पड़ा मिला शव

 

नवाबगंज -बरेली । नगर के मोहल्ला इस्लाम नगर निवासी शिफाकत अली का पुत्र, 46 वर्षिये नन्हे शाह का शव, पंघेली नदी मे कर्बला के निकट सुबह संदिग्ध परिस्थितियों मे मिला । सुबह सवेरे टहलने निकले लोगों ने, इसकी सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने स्थल पर पहुंच कर जांच की । जानकारी मिलने पर पहुंचे नन्हें शाह के बेटे मुन्ना ने पिता का शव देख, परिजनों को सूचना दी. जिसपर परिवार में कोहराम मच गया । पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नन्हे शाह अपने पीछे चार बेटिया – शबनूर , सोनी , मैविस , नाजिश तथा दो बेटे मुन्ना एवं शहिल को अकेला छोड गया है। मृतक नन्हे शाह की पत्नी नर्गिश ने बताया कि, उसके पति ट्रक ड्राइवर थे जो दो दिन पूर्व ही लौटे थे, और बेटी के कहने पर ईद तक घर पर ही रुकने पर राजी हो गए थे । बीती शाम लगभग 6:00 वह बस्ती के ही अल्ली के पुत्र शाकिर साथ घर से गये थे, और देर रात तक उसी के साथ देखे गए थे । पत्नी नरगिस ने पति की हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की है। जबकि पुलिस ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्यवाही करने को कहा है। दरअसल आपको बताते चलें पहली पत्नी 10 साल पहले मृत्यु हो गई थी, मृत्यु के बाद 1 साल बाद नरगिस से शादी की थी, इससे 3 बच्चे पैदा हुए थे, पहली पत्नी से तीन बच्चे थे, पहली 18 वर्षीय शबनूर दूसरी 17 वर्षीय सोनी तीसरा बेटा 16 वर्षीय साहिल दूसरी पत्नी से एक बेटी, नाजिश दूसरी बेटी मैंवीस तीसरा बेटा मुन्ना पहली पत्नी के दो बेटियों की शादी हो चुकी थी, चारों बच्चे मासूम छोड़कर चले गए, पिता देखने वाली बात यह है, अब आखिर उनका पालन पोषण कैसे होगा, आपको पिछले बताते चलें ,मृतक के ही परिवार में एक और नदी में डूब जाने से वही मौत हो गई थी. दूसरी घटना वहीं पर नन्हे शाह के साथ हुई देखने वाली बात यह है, पोस्टमार्टम होने के बाद पता चलेगा, नन्हे शाह की मौत कैसे हुई यह तो, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.

Share This Article
Leave a Comment