राजकुमार शर्म (ब्यूरो सुल्तानपुर)
सुल्तानपुर:- जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अधिवक्ताओं ने लगाए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे। बार एसोसिएशन के आह्वान पर अधिवक्ता पहुंचे कलेक्ट्रेट। पुलिस पर लगाया पक्षपातपूर्ण ढंग से मुकदमा दर्ज करने का आरोप। डीएम के सामने बार सचिव ने पढ़कर सुनाया ज्ञापन। दीवानी के सामने बाइक चोरी, वादकारियों की तहरीर पर अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमों का उठा मुद्दा। डीएम बोले ज्ञापन को लिया जाएगा संज्ञान, नहीं होगी पक्षपातपूर्ण कार्रवाई।