मंडला जिले के ऐतिहासिक नगर रामनगर में दिनांक 07 मई एवं 08 मई 2022 को आयोजित ‘‘आदि उत्सव‘‘ कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अधिकारी/कर्मचारी को सौंपा गया दायित्व।
झाबुआ, 06 मई 2022। आज प्रातः आदि उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने वाले दल को सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग प्रशांत आर्या द्वारा हरी झण्डी देकर रवाना किया। दिनांक 30 अपै्रल 2022 के द्वारा मंडला जिले के ऐतिहासिक नगर रामनगर में दिनांक 07 मई एवं 08 मई 2022 को आयोजित आदि उत्सव कार्यक्रम के आयोजन में मानननीय महामहिम राज्यपाल महोदय, म.प्र.शासन एवं मुख्यमंत्री म.प्र.शासन भोपाल का कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम में भिलाला/भील समुदाय के पण्डा, पुजारियों सामाजिक प्रमुख एवं 01 लोकनृत्य दल को मण्डला कार्यक्रम में सम्मिलित करवाने हेतु कार्यक्रम के नोडल अधिकारी भारतसिंह सहायक परियोजना प्रशासक झाबुआ मो.नं. 9993494322 एवं सहायक नोडल अधिकारी जे.एस.परमार लेखापाल आय.टी.डी.पी. झाबुआ मो.नं. 9977902358 को दायित्व सौंपा गया है।