मध्यप्रदेश माटी कला बोर्ड मध्यप्रदेश द्वारा जिले के माटी शिल्पियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। संभाग एवं राज्य स्तर का प्रशिक्षण आवासीय प्रशिक्षण होगा तथा जिला स्तर का प्रशिक्षण गैर आवासीय रहेगा। प्रशिक्षण के इच्छुक ऐसे माटी शिल्पी, कारीगर जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष हो एवं कक्षा 5 वीं उत्तीर्ण हों वे आवेदन जिलाधिकारी माटी कला बोर्ड, ग्रामोद्योग कक्ष जिला पंचायत में कर सकते हैं।