2022। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा 07 सितम्बर को ग्राम पंचायत खरडू बडी में जल जीवन मिशन के कार्या का निरीक्षण किया एवं व्यवस्था का जायजा लिया। जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम खरडू बडी में जल प्रदाय हेतु 158.25 लाख की स्वीकृत की गई थी। जिसमें उच्च स्तरीय पानी की टंकी की क्षमता 200 कि.ली. इनका जल स्त्रोत 02 नलकूप के माध्यम से होगा। योजना में 15577.00 मी.पाईप लाईन डाले जाएगे। जिससे 540 नल कनेक्शन देंगे। योजना में 03 विद्युत कनेक्शन लिए गए है। योजना में केवल 02 बसाहटो में ही कार्य शेष रह गया है जो 15 दिवस में पूर्ण हो जाएगा। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने निर्देश दिए कि खरडू बडी के सभी ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल प्राप्त हो पानी का अनावश्यक अपव्यय ना हो योजना को महिला स्वयं सहायता समूह को दी जाए। जिससे व्यवस्था सुचारू रूप से हो सके।
इस दौरान तहसीलदार सुनिल डावर, सीईओ जनपद पंचायत विरेन्द्र सिंह रावत, कार्यपालन यंत्री पीएचई मावी एवं उपयंत्री एस.के.तिवारी, एपीओ मनरेगा श्रीमती अंजला रावत, एसडीओ आरईएस आदि उपस्थित थे।