मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत निर्धारित स्थलों पर शिविर आयोजित-आँचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 09 29 at 8.34.34 AM

 

जिला कटनी – मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित स्थलों पर शिविर आयोजित कर ग्रामीणों के आवेदन प्राप्त कर उनका परीक्षण और भौतिक सत्यापन के उपरांत लाभान्वित कराए जाने का सिलसिला निरंतर जारी है। जिला पंचायत सीईओ जगदीशचंद्र गोमे ने बुधवार को विकासखंड विजयराघवगढ़ के ग्राम रजरवारा नंबर दो औचक पहुंचकर आयोजित शिविर की गतिविधियों का जायजा लिया। श्री गोमे ने सर्वे दल से किए गए कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने शिविर में प्राप्त आवेदन पत्रों को वांछित दस्तावेजों के साथ प्राप्त कर परीक्षण और भौतिक सत्यापन के उपरांत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराने के निर्देश प्रदान किए। सीईओ ने सचिव रोजगार सहायक और पटवारी को निर्धारित समय सीमा में निर्देशों के अनुरूप पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री गोमे ने सर्वे दल से राजस्व प्रकरण नामांतरण, बटवारा, बीपीएल राशन कार्ड , खाद्यान्न वितरण पर्ची, सड़क पथ विक्रेता,पेंशन और दिव्यांगो हेतु संचालित आदि के साथ चिन्हित योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी ली एवं उनकी पात्रता परीक्षण की कार्यवाही के संबंध में पूछताछ की। जिला पंचायत सीईओ श्री गोमे ने इस दौरान ग्रामीणों से जनसंवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनी एवं अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए तथा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत चल रही गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली तथा स्वच्छता की अपील की तथा शौचालय विहीन परिवारों से शौचालय निर्माण कराते हुए उसका उपयोग करने के संबंध में चर्चा की। संवाद के दौरान सीईओ ने ग्रामीणों और ग्राम पंचायत से करारोपण के संबंध में जानकारी ली आवश्यक कार्रवाई के निर्देश प्रदान किए।WhatsApp Image 2022 09 29 at 8.34.35 AM

विद्यालय पहुंचकर पढ़ाया शिक्षा का पाठ

जिला पंचायत सीईओ श्री गोमे ने शासकीय नवीन माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर आठवीं कक्षा के छात्र छात्राओं के बीच पहुंच कर अध्यापन कार्य का जायजा लिया। उन्होंने छात्र अंकित गडारी एवं अन्य छात्रों से विज्ञान और गणित के प्रश्न पूछे तथा शिक्षक के रूप में छात्रों को शिक्षा का पाठ पढ़ाया। उन्होंने सौर मंडल पर चर्चा की और छात्रों की सराहना की। इस दौरान श्री गोमे ने कक्षा शिक्षक से भी अध्यापन कार्य के संबंध में चर्चा की।

मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता परखी

जिला पंचायत सीईओ श्री गोमे ने विद्यालय में स्व सहायता समूह द्वारा बनाए तथा छात्रों को परोसे जा रहे मध्यान भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण भी किया। उन्होंने निर्देश दिए कि छात्रों को मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार निर्धारित मात्रा में गुणवत्तापूर्ण और निर्धारित समय पर उपलब्ध कराया जाए।

टीकाकरण कार्य का भी किया अवलोकन

सीईओ श्री गोमे ने आयोजित शिविर में टीकाकरण कार्य का भी जायजा लिया एवं स्वास्थ्य कर्मियों से निर्धारित लक्ष्य एवं किए गए टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली।

इस दौरान जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राकेश शुक्ला एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment