बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र में एक गांव में मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति का बीमारी से निधन हो गया था जिसको दफनाने के लिए गांव के लोग पुराने कब्रिस्तान में कब्र खोद रहे थे लेकिन गांव के दूसरे समुदाय वालो ने म्रतक नबीजान के शव को कब्रिस्तान में दफनाने से रोक दिया । दबंगो के दबंगई के आगे गांव के लोगो ने नबीजान के शव को दूसरी जगह दफ़नाया । गांव के लोगो ने बरेली डीएम से मामले में कार्यवाही की मांग की है ।
दरअसल बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र के मनुआ पट्टी में 6 जून को नबीजान नाम की व्यक्ति की बीमारी से मौत हो गई थी ।जिसके बाद गांव के लोगो ने नबीजान को दफनाने के लिए पुराने कब्रिस्तान में कब्र को खोदने के गड्ढ़ा करने लगे इसी बीच मे गांव के दूसरे समुदाय के दबंगो ने कब्रिस्तान में शव को दफनाने से रोक दिया ।मुस्लिम समुदाय के लोगो का कहना है कि दूसरे समुदाय के लोग दबंग किस्म के है और हमारी संख्या भी कम है जिसके कारण हम लोगो को शव को दूसरी जगह दफनाना पड़ा ।गांव में जो कब्रिस्तान है वो काफी पुराना है दबंग लोग उस जगह पर कब्जा करना चाहते है ।गाटा संख्या 115,116,216,371 में कब्रिस्तान दर्ज है और गांव में मुस्लिम समाज के लोग इसी कब्रिस्तान में अपने घर मे मरने वाले लोगो को दफनाते चले आये हैं।
दबंग लोग हम लोगो को गांव से भगाना चाहते है जिससे के वह लोग कब्रिस्तान में कब्ज़ा कर सके ।गांव में कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है जिसके कारण हम लोग गांव से पलायन करने जा रहे हैं ।
गांव के लोगो ने डीएम बरेली को शिकायती पत्र देकर मामले में कार्यवाही की मांग की है।