एडीजी जोन ने बहेड़ी कोतवाली का किया निरीक्षण । नगर के सम्मानित लोगो से हुए रूबरू-आंचलिक खबरें-एजाज हुसैन

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 11 at 10.23.15 PM

 

एडीजी राजकुमार ने बुधवार को बहेड़ी थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अभिलेख भी देखे और जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने सबसे पहले महिला हेल्प डेस्क पर पहुंचकर दर्ज किए गए मामले और उनमें अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी ली। एडीजी ने कहा कि महिलाओं से संबंधित अपराधों के मामले में महिला के थाने आने पर उनकी बात को सहानुभूति पूर्वक सुनकर उचित निस्तारण कराया जाना चाहिए। इसके बाद एडीजी ने अभिलेखों का मुआयना किया और अभिलेखों के सही रखरखाव के निर्देश दिए। एडीजी ने जन शिकायत रजिस्टर को भी देखा। एडीजी ने सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम) कक्ष का निरीक्षण कर ऑनलाइन एफआईआर आदि के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने थाना परिसर, मेस आदि का भी निरीक्षण कर निर्देश दिए। एडीजी ने कहा कि विवेचनाओं का सही और समय से निस्तारण किया जाना चाहिए। छोटे विवादों में भी प्रभावी कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे विवाद आगे न बढ़ सके।WhatsApp Image 2022 05 11 at 10.23.14 PM

एडीजी राजकुमार के साथ पहुंचे एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं और कुछ समस्याओं का मौके पर निस्तारण भी करा दिया गया। इस दौरान व्यापारियों ने भी एडीजी जोन के समक्ष अपनी समस्याएं भी रखी। नगर में अवैध कब्जों पर एडीजी जोन ने कहा कि अवैध कब्जेदारों को चिन्हित किया जा रहा है और जल्द ही अवैध कब्जेदारों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। यहां से निबटने के बाद एडीजी जोन ने पुलिस अधिकारियों के साथ नैनीताल रोड से होते हुए नगर में पैदल मार्च किया। एडीजी के कार्यक्रम के दौरान एसपी ग्रामीण राज कुमार अग्रवाल, सीओ अजय कुमार गौतम, कोतवाल सतेंद्र बड़ाना, एडीजी पी आर ओ गीतेश कपिल, आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment