दो टीवी मरीजों को डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने लिया गोद-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 24 at 5.42.05 PM 1

 

चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने जिला कलेक्ट्रेट के अपने चेंबर में समर यादव उम्र 6 साल रामघाट, फुल कुमारी कुशवाहा उम्र 30 साल बगलाई भैसौदा, को टीवी बीमारी से ग्रसित, को जड़ से मिटाने के लिए उन्होंने दो गोद लिए हुए को मिष्ठान एवं फल वितरण कर उत्साहित किए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्यपाल के प्रेरणा स्रोत से उनकी उत्साहवर्धन एवं उनके दिशा निर्देश के अनुसार जनपद में तपेदिक से प्रभावित भाई-बहन का विशेष या लोग उनका विशेष ध्यान रखना। समय-समय पर दवाएं देना, कुछ लोग उनको गोद लें ताकि उनकी देखभाल हो इसी कड़ी में आज कलेक्ट्रेट में उन्हें बुलाकर (समर यादव, फुल कुमारी कुशवाहा) हाल-चाल लिए तथा फल एवं मिष्ठान का भी वितरण किए एवं फूल मालाओं से सम्मानित भी किए ताकि यह नियमित रूप से दवाएं लेते रहे।WhatsApp Image 2022 04 24 at 5.42.05 PM राज्यपाल का संकल्प है कि प्रदेश में 2025 तक टी0बी0 को जड़ से समाप्त किया जाए उनका संकल्प है कि इनको मूर्त रूप देने के लिए सभी यहां पर स्वयंसेवी संस्था तमाम समाज के अन्य लोग ऐसे सभी लोग जो ट्यूबरक्लोसिस के सप्ताह में एक बार हाल चाल लेते हैं उनके दवा के बारे में पूछते हैं पोषण के बारे में पूछते हैं ताकि वे धीरे-धीरे अपना दवा प्रक्रिया को नियमित रूप से लेते हैं ताकि उनके चंगुल से बाहर आ जाएं और मुझे उम्मीद है कि जो हमारे अधिकारी गण स्वयंसेवी संस्था हैं इसी तरह से आयोजनों से प्रेरणा लेते रहेंगे। हमारे टीवी के रोगी उनको भी स्वस्थ कराने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इम्तियाज आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

Share This Article
Leave a Comment