श्री महावीर बाग जैन मंदिरजी पर श्री हेमेंद्र सूरी महिला मंडल ने पूजन पढ़ाई-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 12 at 5.19.31 PM

मासिक प्रतिष्ठा दिवस निमित्ते मेघनगर नाका स्थित श्री महावीर बाग जैन मंदिर झाबुआ पर कई धार्मिक आयोजन हुए । श्री हेमेंद्र सूरी महिला मंडल के द्वारा भगवान श्री महावीर स्वामी की पंचकल्याणक पूजन पढ़ाई गई। पूजन का लाभ मंदिर की ध्वजा लाभार्थी रमेशचंद्रजी,श्रीमती ऊषा,यश ,एवम युवम बाठिया परिवार के द्वारा लिया गया। पूजन में श्री हेमेंद्र श्री महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती लता धारीवाल सचिव श्रीमती जीवन बाला पोरवाल श्रीमती सुरेखा मोदी, श्रीमती ऊषा बाठिया श्रीमती निर्मला पगारिया श्रीमती समता काठी ,श्रीमती हेमलता सकलेचा, श्रीमती वीणा कटारिया,श्रीमती नेहा बाठिया एवं मंडल की कई महिलाएं उपस्थित थी । मंडल की सचिव श्रीमती जीवन वाला पोरवाल ने बताया कि परम पूज्य आचार्य देवेश श्री ऋषभचंद्र सुरीश्वर महाराज के दिव्य आशीष से श्री महावीर बाग की प्रतिष्ठा हुई उसके पश्चात उनके शिष्य मधु प्रवचन कार,मालवा रत्न मुनि श्री राजतचंद्र विजयजी महाराज साहब की प्रेरणा से मासिक प्रतिष्ठा तिथि तेरस पर श्री महिला मंडल के द्वारा पूजन पढ़ाई जाती है।

Share This Article
Leave a Comment