झाबुआ, 17 जून, 2022। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा दिनांक 16 जून को त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 में मतदान हेतु प्राथमिक विद्यालय खजूरी विकास खण्ड थांदला पहुंचे यहां पर मतदान केन्द्र को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने यहां पर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं ग्रामीणों से रूबरू चर्चा भी की। इस मतदान केन्द्र में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, वाशरूम की व्यवस्था, आवागमन की बेहतर व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, महिला एवं पुरूषों के लिए पृथक-पृथक लाईन, बारिश से बचाव के लिए टेन्ट की व्यवस्था, कुर्सियों की व्यवस्था, फर्स्ट एड बॉक्स की व्यवस्था, रैंप की व्यवस्था, व्हीलचेयर की व्यवस्था का जायजा लिया।
इस दौरान तहसीलदार थांदला शक्तिसिंह चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सुश्री राधा डावर एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
संदेशः- हर वोट कीमती, हर निकाय महत्वपूर्ण।