बाबासाहेब के विचार भाजपा के कृतित्व का हिस्सा हैं : विष्णुदत्त शर्मा-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 14 at 10.58.53 AM

भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर प्रदेश अध्यक्ष ने की पुष्पांजलि अर्पित

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वं सासंद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने गुरूवार को बोर्ड ऑफिस चौराहा स्थित भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण के अवसर पर उपस्थित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने ‘डॉ. भीमराव अंबेडकर अमर रहें’ और ‘जब तक सूरज-चांद रहेगा बाबा साहब का नाम रहेगा’ के नारे लगाए।
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के विचार भारतीय जनता पार्टी के कृतित्व का हिस्सा हैं। पार्टी उनके विचारों पर काम करते हुए गरीबों के उत्थान के लिए काम करती है। श्री शर्मा ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस की सरकार इतने वर्षों तक रही लेकिन उन्होंने कभी भी बाबा साहब के विचारों पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब से देश में और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तब से बाबा साहब के विचारों को जमीन पर उतारने और गरीबों के उत्थान के काम हुए। बाबा साहब के पंच तीर्थों पर भी भाजपा की सरकारों ने काम किए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आज पूरे प्रदेश के 65 हजार बूथों पर माल्यार्पण कर बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएंगे।
इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री श्री विश्वास सारंग, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आलोक शर्मा, श्रीमती सीमा सिंह जादौन, प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी, जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, अजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कैलाश जाटव, पूर्व विधायक श्री धु्रवनारायण सिंह, पूर्व सांसद श्री आलोक संजर, श्री रविन्द्र यति, श्री लिली अग्रवाल, श्री राहुल राजपूत, श्री राम बंसल, श्री किशन सूर्यवंशी, श्री जगदीश यादव, श्री राजेन्द्र गुप्ता, श्री अजय पाटीदार, श्रीमती ब्रजुला सचान, श्री राजेन्द्र सिंह, श्री मुकुल लोखण्डे सहित जिला पदाधिकारी एवं कायकर्ताओं ने बाबा साहब अंबेडकर जी को पुष्पांजलि अर्पित की।

Share This Article
Leave a Comment