आवेदनों का तत्काल निराकरण सकारात्मक रूप से करें-कलेक्टर
झाबुआ, कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन का निराकरण सकारात्मक रूप से किए जाने के निर्देश दिए है। आज अपर कलेक्टर जे.एस.बघेल, डिप्टी कलेक्टर डॉ. अभयसिह खराडी द्वारा मंगलवार को जनसुनवाई में 53 आवेदन प्राप्त किए। जिसमें प्रार्थी श्री काना पिता शम्भु बबेरीया निवासी ग्राम गामडी तहसील पेटलावद के द्वारा प्रस्तुत आवेदन जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान स्वीकृत कर प्रदान करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। इसी तरह प्रार्थी श्री राकेश पिता श्री बाबु गरवाल निवासी ग्राम खेडी बरोड़ तहसील झाबुआ द्वारा प्रस्तुत आवेदन जिसमें मोबेलाइजर की वरीयता सूची में एक नम्बर पर नाम दर्ज होने पर नियुक्ति आदेश प्रदान करवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। प्रार्थी लक्की गिदवानी पिता
तिरू गिदवानी निवासी मेघनगर के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास हेतु भुखण्ड आवंटित करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया है। इसी तरह प्रार्थी श्रीमती मधुबाला श्रीवास्तव के देहांत के उपरांत कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ द्वारा सम्पूर्ण लाभ की अदायगी नहीं किये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया, प्रार्थी श्रीमती विद्याबाई चौहान द्वारा जिला अस्पताल में रोगी कल्याण में कार्य करने पर वेतन के भुगतान नहीं होने पर वेतन भुगतान करवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया है।
आज जनसुनवाई में अपर कलेक्टर जे.एस.बघेल द्वारा निर्देश दिए गए कि सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर 7 दिवस के अन्दर प्राप्त प्रकरणों का निराकरण करे एवं इन आवेदन पत्रों की समीक्षा टीएल की बैठक में होगी। जनसुनवाई में जिला अधिकारी एवं शेष एस.डी.एम. राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त तहसीलदार, वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से जुडे़ थे।