जिले के सभापुर थाने में पदस्थ आरक्षक संजय यादव (332) हुए लाइन अटैच,चित्रकूट SDOP आशीष जैन के प्रतिवेदन पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने कार्यवाही करते लाइन अटैच कर 07 दिवस के अंदर मामले की विषत्रत जांच रिपोर्ट देने SP ने SDOP को दिये निर्देश।
उक्त आरक्षक का विवादों से रहा है पुराना नाता पूर्व में सभापुर, धारकुंडी, मैहर जैसे थानों से भी विवादों और वसूली के आरोपों पर किये जा चुके हैं लाइन हाजिर और अब पुनः सभापुर थाने से उक्त आरक्षक को किया गया लाइन हाजिर।