जिला कटनी – इन दिनों ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के ग्रामों में खेत में खड़ी गेहूं की फसलों में आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं। आपको बता दें ग्राम देवरी मैं गुरुवार को तकरीबन दोपहर के समय अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण खेत में लगी गेहूं की फसल लगभग एक से 2 एकड़ की जलकर राख में तब्दील हो गई है। ग्राम वासियों की मदद से आग में काबू पाकर अन्य किसानों की फसल का बचाव किया गया। वहीं आज दिन शनिवार को पुनः एक बार फिर ढीमरखेड़ा ग्राम के सतीश पटेल की खड़ी फसल में आग लगने से तकरीबन दो एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई है। ढीमरखेड़ा तहसील में अज्ञात कारणों से आग लगने के मामले बढ़ते क्रम पर है। तहसील ढीमरखेड़ा में आग से बचाव के लिए कोई भी संसाधन नहीं हैं। स्थानीय ग्रामीणों को जब जानकारी मिलती है तो आननफानन आग से बचाव के लिए जुट जाते हैं और कड़ी मशक्कत करके अन्य किसानों की फसलों को बचाया जाता है। खास बात यह है कि संबंधित अधिकारियों को किसानों की पीड़ा समझकर तहसील क्षेत्र में आग से बचाव के लिए उपकरण की ब्यवस्था करवानी चाहिए। जब किसान फसल बोता है तो बहुत बड़ी उम्मीद रखता है कि फसल को बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण एवं बच्चों की शादी परिवार की जरूरतों को पूरा करना सिर्फ फसल के भरोसे रहता है।