कहरा प्रखण्ड में बिजली साॅर्टसर्किट से 11घर जल कर राख लाखों की क्षति-आंचलिक ख़बरें-दीपेंद्र कुमार के साथ नवीन कुमार मिश्रा

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2020 03 30 at 4.09.54 PM

दिनांक:-29/03/2020 दिन के लगभग 12:05PM कहरा प्रखण्ड के पड़री पंचायत में तीन घर एवं बनगाँव पूर्वी पंचायत में आठ घर जलकर राख हो गया ।उससे पीड़ित परिवार का लाखों का संपत्ति एवं जरूरयात कागजात जलकर राख हो गया । पड़री पंचायत से पीड़ित परिवार 1)संजय चौधरी पिता-स्व०जगदीश चौधरी 2)शिवन साह पिता-स्व०पुरण साह 3)अनिल साह पिता-शिवन साह एवं बनगाँव पूर्वी पंचायत से पीड़ित परिवार 1)रविन्द्र साह पिता-भवन साह 2)भवन साह पिता-स्व०निर्धन साह 3)विनोद मुखिया पिता-स्व०नाथो मुखिया 4)बुच्ची साह पिता स्व०निर्धन साह 5)राजेश मुखिया पिता-विनोद मुखिया 6)अशोक साह पिता-बुच्ची साह 7)सूरज साह पिता-बुच्ची साह 8)

WhatsApp Image 2020 03 30 at 4.09.55 PMकुमोद साह पिता बुच्ची साह मौके पर वहाँ चैनपुर पंचायत से आ रही गाड़ी में बैठी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रचना भारती आग को देख दमकल सेवा को अपने मोबाइल से सूचित किया, कुछ देर बाद वहाँ चार दमकल सेवा जैसे ही पहूंचा तबतलिक में घर 75%जलकर राख हो गया ।वहाँ पहुँचे प्रखण्ड के पदाधिकारी प्रदीप कुमार मंडल (जी०पी०एस०),कार्यालय सहायक मनोज कुमार ।अंचल से सी०आई०रामनाथ प्रसाद एवं कर्मचारी नीरज कुमार के द्वारा स्थल जाँच के उपरांत अंचलाधिकारी (कहरा)के द्वारा अविलंब आर्थिक मुआवजा देने के लिए आश्वासन दिया गया ।

Share This Article
Leave a Comment