सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाया होली का त्यौहार-आँचलिक ख़बरें-फय्याज खान

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 178

थाना कैंट के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोहनपुर यूपी की, दूसरे नंबर की सबसे बड़ी ग्राम सभा है, यहां हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग भारी तादाद में रहते हैं. और लंबे समय से यहां का राजनीतिक माहौल हिंदू-मुस्लिम होता जा रहा है. उसका असर आज होली के दिन भी देखा गया, जहां होली के दिन होली के गीत ना बजाकर, बुलडोजर बाबा जिंदाबाद और आएंगे योगी हि जी, और दंगाई है, घबराए हुए जैसे गीतों से होली कों बे मजा करते कुछ लोग देखे गए, इसके बावजूद भी मुस्लिम समाज के लोगों ने आगे बढ़कर होली के दिन फूल बरसा कर, होली के जुलूस का स्वागत किया. और पुलिस के साथ साथ कदम मिलाकर शांति व्यवस्था में योगदान भी दिया.

Share This Article
Leave a Comment