घायल युवक की हालत गम्भीर होने पर डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में किया भर्ती।
यूपी के बरेली में बहेड़ी थाना क्षेत्र के जाजूनागर में शादी समारोह से वापस लौटे युवक को बीते रात मामूली विवाद में पड़ोसी युवक ने अपने पिता के साथ मिलकर युवक के निचले हिस्से में गोली मार दी गई | घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया | घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को बहेड़ी के सीएचसी में भर्ती कराया , लेकिन युवक की हालत बिगड़ने पर सीएचसी डॉक्टरों ने युवक को बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया | बाद में युवक को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां युवक आईसीयू में भर्ती है | पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है |
पीड़ित युवक दिलीप ने बताया कि वह बीती रात शादी से समारोह से लौट रहा था तभी पड़ोस में रहने वाले युवक गोविंदा पुत्र सेवाराम गंगवार और उसके पिता सेवाराम पुत्र नारायण दास ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर उसके गोली मार दी , हालाँकि पीड़ित का कहना है उसका अपने पड़ोसियों से किसी तरह का कोई विवाद नहीं है | दिलीप के चचेरे भाई हेमराज ने बताया कि दिलीप बीती रात एक शादी समारोह में गया था जब वह लौटकर आया ही था कि गोविंदा का पिता उसे बुलाकर ले गया इसके बाद गोविंदा और उसके पिता ने दिलीप को गोली मारकर घायल कर दिया |
बहेड़ी पुलिस ने घटना के संबंध में आरोपी गोविंदा और उसके पिता सेवाराम के खिलाफ पीड़ित के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है | पुलिस का कहना है जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा किया जायेगा |