चोरी करके भागने के फिराक में थे शातिर अपराधी उससे पहले ही पुलिस ने दबोच लिया-आंचलिक ख़बरें-एजाज हुसैन

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 25 at 6.00.06 PM

 

चोरी करके भागने के फिराक में थे शातिर अपराधी उससे पहले ही पुलिस ने दबोच लिया।सफर करने वाले यात्रियों को निशाना बनाते थे ये अपराधी।

यूपी के बरेली में किला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के आठ शातिर अपराधियों को पकड़ा है। जो सफर करने वाले यात्रियों को अपना शिकार बनाते और उनके पास रखे पैसे, जेवर या अन्य सामान को उड़ा देते थे। मगर गुरुवार को किला पुलिस उन आठ अपराधियों में से दो को धर दबोचा। जिसके बाद पूछताछ में उन्होंने अन्य साथियों के नाम बताए तो गैंग के आठ अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सभी के खिलाफ किला थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

दरअसल, इस गैंग के गिरफ्तार हुए आठ अपराधियों में से छह रामपुर के हमीमावाद गांव के रहने वाले है। जबकि एक अपराधी रामपुर के समौदिया का रहने वाला है। इन सभी में केवल एक अपराधी है जो कि मुरादाबाद के गनीनगर का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार को किला पुलिस दूल्हे मियां की मजार के पास चेकिंग कर रही थी। उसी बीच एक महिला दौड़ती हुई आई और उसने कहा कि जिस मैजिक सवारी से वह आई है उसमें किसी ने उसके बैग से उसका पर्स निकाल लिया है। उसने अपने पड़ोस में बैठे दो लोगों पर शक जाहिर किया। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल प्रभाव से उन्हें पकड़ लिया और पूछताछ की तो उन्होंने कबूल लिया। साथ ही अन्य साथियों के बारे में जानकारी दी तो सभी पकड़े गए।

पुलिस के मुताबिक यह शातिर अपराधी यात्री बनकर सफर करते थे। साथ ही यह भी भांप लेते थे कि किस यात्री के पास रकम या माल है। उसी को यह अपना टारगेट बनाते। जिसके बाद उसकी जेब काटने या फिर बैग काटने के बाद उसमें से नकदी या जेवर निकाल लेते थे। इनके पास से पुलिस को करीब 2 लाख रुपए के जेबर भी मिले है। यह अपराधी इतने शातिर है कि घटना को अंजाम देने के बाद यह वापस अपने गांव चले जाते थे। इसलिए इनको पकड़ना मुश्किल हो रहा था। इन सभी अपराधिकयों के पास पहले से ही कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं।

Share This Article
Leave a Comment