विदिशा // एनसीसी 14 एम पी बटालियन के 150 से अधिक छात्र आज कर्नल अरविंद राणा सूबेदार मेजर विनोद सिंह के निर्देशन में बुजुर्गो की सेवा के संस्कार ग्रहण करने हेतु विदिशा पुराना जिला चिकित्सालय परिसर स्थित श्रीहरि वृद्ध आश्रम पहुंचे
जहां उन्होंने वृद्ध आश्रम की संचालन व्यवस्था का जायजा लिया और अपने परिवार के बुजुर्गों के प्रति व्यवहार करने के तरीकों से अवगत हुए एवं बुजुर्गों से आत्मीय संवाद किया
इस अवसर पर अनेक बुजुर्गों की आप बीती कहानीया सुनकर एनसीसी कैडेट भाव विभोर हो गए इस दौरान कई कैडेट्स की आंखों से आंसू आ गए इस दौरान कई बच्चों ने बुजुर्गों को हर संभव मदद का विश्वास दिलाया तो कई बच्चों ने उनसे निरंतर मिलकर उनके दुख सुख में भागीदार बनने का संकल्प लिया
बच्चों ने बुजुर्गों का अकेलापन दूर करने के लिए उनके साथ गीत गाकर नृत्य भी किया
इस अवसर पर कर्नल अरविंद राणा ने कहा कि समाज में एकाकीपन से जीने वाले निराश्रित निर्धन और उपेक्षित बुजुर्गों के लिए श्रीहरि वृद्धाश्रम का संचालन बेहतर ढंग से किया जा रहा है 24 घण्टे बुजुर्गो की कठिन सेवा करने वाली आश्रम की पूरी टीम को साधुवाद देते हुए उन्होंने बुजुर्गों को फल और खाद्य सामग्री भेंटकर
एनसीसी 14 बटालियन द्वारा कैडेट्स को समाजसेवा से जुड़ने का यह क्रम पिछले 2 वर्षों से चल रहा है इसे आगे और बेहतर किया जाएगा
इस अवसर पर वृद्ध आश्रम के संचालक वेद प्रकाश शर्मा अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा शर्मा और एनसीसी बटालियन के सीआईए स्टाफ के अनेक सदस्य मौजूद रहे!!