विद्यालय के बच्चों को बांटे नि:शुल्क जूते व जुराब-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 15 at 6.41.42 PM

झुंझुनू।महावीर इंटरनेशनल झुंझुनू द्वारा डॉक्टर एसएन शुक्ला के आर्थिक सौजन्य से नायकान बस्ती झुंझुनू के वार्ड नंबर 27 में 30 बच्चों को नि:शुल्क जूते व जुराब का वितरण किया गया।महावीर इंटरनेशनल ने “सब की सेवा सबको प्यार” स्लोगन को ध्यान में रखते हुए ऐसे स्कूलों का चयन करके उसमें स्कूल ड्रेस,जूते- जुराब,स्कूल बैग व पाठ्य सामग्री आदि का वितरण लगातार करता आ रहा है।कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष डॉक्टर एसएन शुक्ला,जोन चेयरमैन श्यामसुंदर जालान,जोन सचिव पुष्कर दत्त जांगिड़,शकुंतला पुरोहित,रमेशचंद्र शर्मा,पंकज जालान,महेश कुमार मूंड,उमेश खेतान,महेश बसावतिया,झुंझुनू नागरिक मंच के उमाशंकर में महमिया आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment