-मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद दबंग कर रहे कब्ज़ा, पुलिस पर आरोप।
मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद भी दबंग और भूमाफियों द्वारा ज़मीन पर लगातार कब्ज़ा किया जा रहा हैऔर पीड़ित पक्ष द्वारा पुलिस पर भी मिलीभगत का लग रहा आरोप।
आपको बता दें कि मामला उन्नाव जनपद के गंगाघाट थाना क्षेत्र के तहसील उन्नाव सदर के कनिकामऊ गाँव का है यहाँ श्रीपाल पुत्र लक्ष्मण, रामदीन पुत्र अधरु एवं नन्हके आदि लोग लगभग तीस वर्षों से ज़मीन पर काबिज थे किन्तु वहीं रहने वाले कुछ दबंग एवं भूमाफिया किस्म लोगों द्वारा ज़मीन पर कब्ज़ा किया जा रहा है जबकि पुलिस को यथा स्थिति बनाये रखने का आदेश कल दिनांक 28.11.21 को मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किया गया है किन्तु पुलिस द्वारा उसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है जबकि राजस्व टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण भी किया गया और न्यायलय के आदेश तक यथा स्थिति बनाये रखने का आदेश राजस्व टीम द्वारा भी दिया गया है किन्तु उसका अनुपालन दबंगो द्वारा नहीं किया जा रहा और लगातार ज़मीन पर कब्ज़ा जारी है।