02 किलोग्राम गांजा व एक मोटर साइकल के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एसडीओपी महोदय नागौद के मार्गदर्शन में थाना उचेहरा पुलिस की कार्यवाही
घटना का विवरण- दिनांक 18/02/22 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की गोबरा कला में एक व्यक्ति मोटर साइकिल में थैला में गांजा लेकर बिक्री करने बिहटा तरफ निकलने वाला है मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंचने पर हुलिया अनुसार मोटर साइकिल लिए एक व्यक्ति मिला नाम पता पूछा गया तो अपना नाम शिवेंद्र प्रताप सिंह पटेल पूर्व ललुआ पिता गोविंद सिंह पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी बिहटा थाना उचेहरा जिला सतना का होना बताया जिसके पास मिले थैला की तलाशी लेने पर 02 किलो ग्राम गांजा मिला जिसके कब्जे से उक्त गांजा एवं बिना नंबर प्लेट की बजाज मोटर साइकिल को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है एवं अपराध क्रमांक 140/22 धारा 08/20(b) एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम पता
शिवेंद्र प्रताप सिंह पटेल पूर्व ललुआ पिता गोविंद सिंह पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी बिहटा थाना उचेहरा जिला सतना ।
जप्त मसरूका02 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती ₹ 20,000 रुपये एवं बिना नंबर प्लेट की बजाज मोटरसाइकिल कीमती ₹ 30000
सराहनीय भूमिकाथाना प्रभारी उचेहरा निरीक्षक डी.आर. शर्मा, उप निरीक्षक एस.एस. वर्मा, सउनि सुमरन सिंह, आरक्षक 226 कार्तिकेश्वर, रोहिणी गर्ग ।