भाजपा प्रत्याशी रमेश जायसवाल के काफिले पर हमला-आंचलिक ख़बरें-पवन कुमार श्रीवास्तव

Aanchalik Khabre
3 Min Read
maxresdefault 70

चन्दौली यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जनसंपर्क के लिए निकले भाजपा प्रत्याशी रमेश जायसवाल के काफिले पर कुछ अराजक तत्वों ने हमला कर दिया. वो अलीनगर थाना क्षेत्र के जफरपुर गांव में शनिवार की शाम केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय के साथ चुनाव प्रचार के लिए निकले थे. आरोप है कि गाड़ी पर पत्थर फेंका गया और अराजक तत्वों ने हाथ में रॉड भी ले रखे थे. सुरक्षाकर्मियों के सामने आने पर पर हमलावर भाग खड़े हुए.रमेश जायसवाल ने एसपी को फोन करके वारदात के बारे में जानकारी दी. सांसद डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने सपा कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि एसपी से बात करने के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग से शिकायत की जाएगी. वहीं विपक्ष इसे चुनावी स्टंट बता रहा है.

शनिवार को कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय, भाजपा प्रत्याशी रमेश जायसवाल के साथ जफरपुर गांव में जनसंपर्क के लिए राममूरत यादव के यहां जा रहे थे. उनके आवास से कुछ दूर पहले ही गांव के मुख्य मार्ग पर 24 से अधिक लोगों ने काफिले में सबसे आगे चल रहे रमेश जायसवाल के वाहन पर रॉड से हमला कर दिया. इससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया . जैसे ही रमेश जायसवाल अपने वाहन से बाहर निकले, तो उनके ऊपर भी रॉड से हमला किया गया. इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड्स ने हमलावरों को खदेड़ दिया. ग्रामीण भी हमलावरों की ओर दौड़ पड़े, लेकिन वो मौके से फरार हो गए.

वारदात की सूचना मिलने पर सीओ सदर अनिल राय और अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि समाजवादी पार्टी के गुंडों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. एसपी से फोन पर बात हुई है. निर्वाचन आयोग से भी शिकायत करेंगे. ऐसे उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.सत्यनारायण राजभर ने कहा कि बीजेपी हार से बौखलाई हुई है. पार्टी के नेता हताशा के कारण इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं और अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी का यह चरित्र नहीं है. यह सिर्फ चुनावी स्टंट है और कुछ नहीं. बीजेपी प्रत्याशी रमेश जायसवाल चुनाव प्रचार के अंतिम अपना अंतिम दांव चलकर जनता की सहानुभूति लेने के प्रयास में हैं. वहीं सीओ सदर अनिल राय ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. लेकिन अभी तक इस बाबत कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment