ग्वालियर से खबर आज अरविंद भदौरिया कैबिनेट मंत्री जी के, बंगला पर ग्राम फूले पुर के गरीब ग्रामीणों को भोजन वितरण किया, और उनके बड़े भाई देवेंद्र भदोरिया जी के नेतृत्व में, उनको आभूषण एवं कुछ मूर्तियां भी वितरण की गई. उनका यही कहना है कि, जब तक मैं ग्वालियर रहूंगा, तब तक गरीब ग्रामीणों को दिन प्रतिदिन भोजन कराता रहूंगा, आभूषण वितरण क,र और बड़े बुजुर्ग लोगों से आशीर्वाद प्राप्त किया.