बामौर कलाँ पुलिस की बड़ी कार्यवाही चोरी के प्रकरण का पर्दाफास कर अंतरराज्यीय गैंग को पकड़कर माल मश्रुका किया बरामद, दर्जनों चोरी एवं अन्य अपराधों में हैं संलिप्त-आंचलिक ख़बरें-कपिल धाकड़

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 02 at 9.21.47 PM

 

बामौर कलाँ। दिनांक 06.12.2021 को थाना बामौरकलां पर फरियादिया ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 02.12.2021 को मैं मेरा छोटा लड़के के पास घर का ताला लगाकर अशोक नगर चली गयी थी। दिनांक 06.12.2021 को मेरे पड़ोसी ने फोन कर मुझे बताया कि मेरे घर के गेट खुले पड़े हैं, सूचना पर से मैं अपने लड़के के साथ घर पर आई तो देखा की गेट खुले पड़े हैं एवं चौखट टूटी पड़ी है, अंदर जाकर देखा तो पता चला की ताले भी टूटे पड़े हैं एवं सारा सामान विखरा पड़ा है । मैंने मेरा सारा सामान देखा तो पता चला कि कोई चोर अंदर घुस कर मेरे सोने चांदी के गहने, नगदी 10 हजार रुपये एवं अन्य सामान कुल करीब 1 लाख 90 हजार रुपये का कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया है । फरियादिया कि रिपोर्ट पर से थाना बामौरकलां पर अपराध क्रं. 218/2021 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
अपराध को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिये । जिस पर कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी बामौरकलां उनि. पुनीत बाजपेयी ने अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी पिछोर श्री दीपक तोमर के मार्गदर्शन मे चोरी का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है । अपराध कायम करने के वाद दौराने विवेचना आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु भरसक प्रयास किये गये एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया ।WhatsApp Image 2022 03 02 at 9.21.49 PM दिनांक 01.02.2022 की रात्री में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की कृषि उपज मंडी बामौरकलां मे कुछ संदिग्ध व्यक्ति देखे हैं, सूचना की तस्दीक हेतु मय हमराह बल के कृषि उपज मंडी पहुंचा तो देखा की पुलिस की गाड़ी को आता देख एक मोटर सायकल पर तीन लोग सवार होकर भागने का प्रयास कर रहे हैं जिन्हें हमराह फोर्स की मदद से पकड़ा तो पीछे बैठे व्यक्ति के पास एक लोहे का सब्बल पाया गया जिससे उन पर और संदेह हुआ। तीनों से पूछताछ की गई तो कोई संतोष जनक जवाव नही मिला जिन्हें लेकर थाना आये एवं हिकमत अमली से पूछताछ करने पर तीनों ने बामौरकलां, रेडी चौराहा, हीरापुर, पिछोर, पृथ्वीपुर, जेरोन एवं मोहनगढ़ मे चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों ने चोरी का माल अपस मे बराबर बराबर बांटना एवं सोने का कुछ सामान अपने मित्र के सहयोग से पृथ्वीपुर मे एक सुनार को बेचना बताया। तीनों ही आरोपी ललितपुर का निवासी होना बताया, एक आरोपी जो भितरवार मे किराये के मकान मे रहता था की निसादेही पर उसके किराये के कमरे भितरवार से सोने चांदी के जेवर एवं दो अन्य आरोपियों से सोने चांदी के जेवर व एक मोटर सायकल कुल कीमती करीब 1 लाख 35 हजार के जप्त किये गये हैं। तीनों आरोपियों मे से एक आरोपी पर उत्तर प्रदेश मे नकबजनी, डकैती, हत्या के प्रयास के कुल 19 अपराध पंजीबद्ध पाये गये हैं एवं अन्य एक आरोपी पर नकबजनी, डकैती, हत्या के प्रयास के कुल 15 अपराध पंजीबद्ध पाये गये हैं। आरोपियों से अन्य अपराधों में भी पूछताछ की जा रही है

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बामौरकलां उनि. पुनीत वाजपेयी, सायबर सैल प्रभारी मुकेश दुबोलिया, सउनि रंगलाल मेर, प्रआर. जितेन्द्र रायपुरिया, कावा. प्रआर रघुवीर सिंह पाल, कावा. प्रआर गजेन्द्र, देवेन्द्र, विकाश, आर. सुनील योगी, शंकर भावर, धर्मपाल, राधेश्याम जादौन, संजीव शर्मा, रामनाथ रावत, जलज, देवेन्द्र परिहार, म.आर. अपर्णा द्विवेदी, आर.चा. मोहित शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Share This Article
Leave a Comment