विश्व दिव्यांग दिवस पर जिला स्तरीय आयोजन हुआ कार्यक्रम-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 04 at 10.00.30 AM

 

कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने
संबोधित करते हुए प्रतिभागियों को प्रोत्साहित
किया चित्रकला सहित विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन हुआ, पुरस्कार वितरण किया गया अलीराजपुर, 3 दिसंबर 2022 विश्व दिव्यांग – दिवस पर जिला स्तरीय खेलकूद एवं सामर्थ्य प्रदर्शन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह एवं संयुक्त कलेक्टर एवं डीईओ सुश्री जानकी यादव ने मां सरस्वती के चित्र का पूजन करके किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने उपस्थित प्रतिभागिता का आह्वान करते हुए कहा आप किसी तरह से अपने आप को कम नहीं समझे। WhatsApp Image 2022 12 04 at 10.00.29 AMआपमें ईश्वर ने विशेष योग्यता के साथ-साथ सामर्थ भी दिया है। उन्होंने दिव्यांगजनों हेतु केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। डीईओ सुश्री यादव ने कहा दिव्यांगता के बावूजद कई ऐसे व्यक्ति है जो खेल, प्रशासनिक सहित कई विशिष्ट पदों पर आसीन हुए है। इसलिए कोई भी दिव्यांगजन अपने आप को कम ना सकझे और पूरी लगन के साथ आगे बढे। इस अवसर पर डॉ. संजय सोलंकी ने संबोधित करते हुए शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्रमाध्यम से दिव्यांगजनों के विख्यांगता प्रमाण पत्र बनाए जाने तथा पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। इस अवसर दिव्यांग कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष श्री रतनसिंह डावर, श्री भावसिंह सहित अन्य विद्यार्थियों ने मनमोहक सुमधुर गीतों की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ मनमोहक चित्रकारी की। इस अवसर पर बच्चां की विभिन्न खेल गतिविधियों जिसमें चेयर रेस, दौड, गोला फैक आदि गतिविधियों का आयोजन भी हुआ। सहयोग गार्डन अलीराजपुर में आयोजित उक्त कार्यक्रम के समापन अवसर पर डीईओ सुश्री यादव एवं सामाजिक न्याय विभाग नोडल अधिकारी सुश्री प्रियांशी भंवर ने पुरस्कार वितरण किया। कार्यक्रम में एमपीव्हीएचए द्वारा भी दिव्यांग बच्चों के प्रोत्साहन हेतु स्टॉल तथा पुरस्कार प्रदाय किये गए। जिला समन्वयक श्रीमती सरोज बारिया सहित वालेन्टीयर्स ने बच्चों को चित्रकला और खेल गतिविधियों हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में बडी संख्या में दिव्यांगजन एवं उनके अभिभावकगण, सामाजिक न्याय, स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण आदि उपस्थिति थे।

Share This Article
Leave a Comment