सिंगरौली /7 मई 2022 को तहसील माडा अंतर्गत ग्राम करसुआ राजा में भू माफिया से शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु विशेष अभियान के तहत ग्राम करसुआ राजा बाजार में बहुमूल्य शासकीय भूमि पर अवस्थित कुल 14 दुकानों पर कलेक्टर महोदय के निर्देशन में एसडीएम महोदया माडा संपदा सराफ के नेतृत्व में राजस्व दल एवं पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त किया गया।
सुबह 8 बजे से राजस्व दल और करीब 3 दर्जन पुलिस स्टाफ ग्राम करसुआ राजा बाजार में एकत्रित हो गया था ।जिन्होंने पूरे दिन की मशक्कत के बाद 3 एकड़ शासकीय भूमि पर अवैध रूप से निर्मित 14 दुकानों को 4 जेसीबी मसीनो की मदद से करोड़ों रुपए की बहुमूल्य भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया। मौके पर एसडीएम माड़ा सम्पदा सराफ, राजीव पाठक एसडीओपी मोरवा, सुमित गुप्ता तहसीलदार माडा, नागेंद्र सिंह टी आई माडा, संजय जाट नायब तहसीलदार, और प्रियंका मिश्रा चौकी प्रभारी बंधौरा विशेष सहयोग में उपस्थित रहे।